Advertisement
07 December 2024

'विकास दर में गिरावट' को लेकर कांग्रेस का हमला, "निरंतर विफल साबित हो रही मोदी सरकार"

कांग्रेस ने ‘‘विकास दर में गिरावट’’ को लेकर शनिवार आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आर्थिक मामलों में लगातार विफल साबित हो रही है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मोडानी सरकार आर्थिक मामलों में लगातार विफल साबित हो रही है.

विकास दर तेज़ी से गिर रही है. रुपया कमजोर हो रहा है, औद्योगिक उत्पादन ठप है, एनपीए बढ़ रहा है, बेरोज़गारी और महंगाई बढ़ रही है तथा नौकरियां घट रही हैं.’’ उन्होंने दावा किया कि ज़मीनी हालात जीडीपी गिरावट से भी ज़्यादा गंभीर हैं तथा सभी फॉर्मूलों में झोलझाल जारी है, फिर भी आर्थिक सूचकांक लगातार गिर रहा है. रमेश ने आरोप लगाया, ‘‘जनता त्रस्त है, ‘मोडानी’ मस्त हैं. भाजपा सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.’’

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर डॉ. माइकल पात्रा के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘‘पात्रा ने मौजूदा आर्थिक हालात को संक्षेप में बेहद अच्छे ढंग से बताया है. उनका कहना है कि अर्थव्यवस्था उतनी तेज़ी से आगे नहीं बढ़ रही है जितनी तेज़ी से बढ़नी चाहिए क्योंकि निजी निवेश नहीं बढ़ रहा है और विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि सुस्त है.’’ रमेश ने कहा कि ये दोनों ही चीज़ें महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं की ओर से मांग में कमी के कारण हैं.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India's growth rate, BJP, Congress, Economy in India, Narendra Modi
OUTLOOK 07 December, 2024
Advertisement