कर्नाटक में बोले शाह- हिंदू धर्म को बांट रही है कांग्रेस
कर्नाटक में चुनावों की घोषणा के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। अमित शाह ने कांग्रेस पर हिंदू धर्म को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता कांग्रेस के लिंगायत कार्ड का जवाब बैलट से देगी।
Rahul Gandhi says that Congress unites Hindus, Muslims, Sikhs, Christians. He should look at how Siddaramaiah is trying to divide even Hindus : Shri @AmitShah
— BJP (@BJP4India) March 27, 2018
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई को जोड़ने की बात करते हैं और यहां सिद्धारमैया जी हिंदुओं के बीच में ही भेदभाव पैदा करके उन्हें तोड़ना चाहते हैं, ऐसा दोहरा रवैया नहीं चलेगा।
भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस के लिंगायत समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने के जवाब में कहा कि लिंगायत के बीच भेदभाव पैदा करने के लिए अल्पसंख्यक दर्जा देने की घोषणा की गई है। मैं सिद्धारमैया जी से पूछता हूं कि 2013 में कांग्रेस की केंद्र सरकार ने जब लिंगायत को अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने की अपील को रद्द कर दिया गया था तब वह कहां थे? अब चुनाव से ठीक पहले इस तरह की बात क्यों? मुझे भरोसा है कि लिंगायत समुदाय इस चीज को समझता है और बैलेट से कांग्रेस को जवाब देगा।
अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस ने लिंगायत कार्ड सिर्फ येदियुरप्पा जी को सीएम बनने से रोकने के लिए चला है। तुष्टीकरण की यह राजनीति कर्नाटक और देश के लिए बेहद हानिकारक है। देश में किसानों की आत्महत्या पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में लंबे समय से भाजपा की सरकार है और वहां किसानों की आत्महत्या कम हुई है। जो आत्महत्याएं हुई भी हैं वह पारिवारिक या अन्य समस्याओं के कारण हुई हैं जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में आत्महत्याएं बढ़ रही हैं।'