Advertisement
13 November 2023

"कांग्रेस झूठ फैलाने वाली पार्टी", शिवराज में कहा- राहुल और प्रियंका रोज मुझे गाली देते हैं

चुनावी शरगर्मियों के बीच पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को झूठी पार्टी कहा उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी रोज झूठ बोलते है, वे सिर्फ मुझे ही गालियां देते हैं। कांग्रेस भ्रम फैलाने वाली पार्टी है, उन्होंने मध्यप्रदेश के लोगों से अपील की उनके बहकावे में न आएं। साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने जो योजनाएं शुरू की थी उन योजनाओं को कांग्रेस बन्द कर देती है।

बता दें कि कल ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के इंदौर में रैली की थी उन्होंने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बहुत लंबे समय तक मंडल आयोग की रिपोर्ट को दबाए रखा। गृह मंत्री अमितशाह ने रैली के दौरान जाति कार्ड भी खेला और कहा कि भाजपा सरकार में 35% से अधिक ओबीसी है।

वहीं राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के सतना में सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम करने वाली पार्टी बताया और कहा था कि कांग्रेस अडानी के लिए काम नहीं करेगी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में आगामी 17 नवंबर को चुनाव होने हैं। सभी पार्टियों के दिग्गज ने नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने की कोई मौका नहीं गवां रहें हैं। पार्टियों का एक दूसरे पर तना-तनी जारी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Assembly election, Mp, Shivraj singh chauhan, BJP, Congress
OUTLOOK 13 November, 2023
Advertisement