Advertisement
12 October 2024

कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों का कर रही विश्लेषण, बूथवार रिपोर्ट मांगी गई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों का विश्लेषण कर रही है और हार के कारणों का पता लगाने के लिए बूथवार रिपोर्ट मांगी है। खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में हार के कारणों का पता लगाने पर विशेष ध्यान दे रही है। साथ ही उन्होंने इस संभावना से इनकार किया कि उत्तरी राज्य के नतीजों का असर आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम विश्लेषण कर रहे हैं। राहुल गांधी और अन्य नेताओं के साथ मैंने कुछ दिन पहले बैठक की थी और हमें बूथवार रिपोर्ट मिल रही है। हमारे कार्यकर्ताओं के स्तर पर क्या गलती हुई, हमारे नेताओं की भूमिका क्या है और क्या हुआ, इन सब पर हमें बूथवार रिपोर्ट मिल रही है। इसके आधार पर हम विश्लेषण करेंगे और आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लेंगे।’’

खड़गे ने कलबुर्गी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी हरियाणा चुनाव के नतीजों पर विशेष ध्यान दे रही है, क्योंकि पूरे देश की राय थी कि हरियाणा में कांग्रेस जीतेगी और संवाददाताओं या समाचार चैनलों सहित किसी ने भी यह नहीं कहा कि पार्टी हारने वाली है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)जीतेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या हुआ, हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं, उसके बाद हम तय करेंगे कि क्या करना है। हमें आने वाले दिनों में कई चुनावों का सामना करना है, हम निश्चित रूप से इसे (आगामी चुनावों को) ध्यान में रखते हुए इस पर विचार करेंगे।’’

Advertisement

भाजपा को गत मंगलवार को घोषित विधानसभा चुनाव नतीजों में हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने को लेकर बहुमत हासिल किया।

हरियाणा चुनाव के नतीजों का महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ने के असर के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,‘‘एक चुनाव परिणाम का दूसरे राज्य के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन सवाल यह है कि जनता हमारे पक्ष में होने के बावजूद परिणाम ऐसे क्यों रहे?’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, BJP, Haryana election result, Haryana Election, Mallikarjun Khadge
OUTLOOK 12 October, 2024
Advertisement