Advertisement
14 October 2021

बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने के कदम को कांग्रेस ने गुजरात ड्रग्स केस से जोड़ा, बताई बड़ी साजिश

सीमा सुरक्षा बल का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पंजाब में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के 'एकतरफा' फैसले को लेकर केंद्र की आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि यह फैसला इस साल गुजरात में अडाणी द्वारा संचालित मुंद्रा पोर्ट के माध्यम से हेरोइन की आवाजाही से ध्यान भटकाने की कोशिश है।

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने गृह मंत्री अमित शाह कि 'क्रोनोलॉजी समझिए' वाली टिप्पणी को बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र वाले कदम को जून में मुंद्रा बंदरगाह के जरिए गुजरे 25,000 किलोग्राम के शिपमेंट और 20,000 करोड़ रुपये के 3 हजार किलो के शिपमेंट से जोड़ा है।

Advertisement

सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि द क्रोनोलॉजी 

- 9 जून 2021 को गुजरात के अडाणी पोर्ट के रास्‍ते 25,000 किलो ड्रग्स आई

- 13 सितंबर 2021 को गुजरात के अडाणी पोर्ट में 3,000 किलोग्राम हेरोइन ड्रग्स पकड़ी गई।

- पंजाब में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र एकतरफा 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया गया है।

 संघवाद मृत है, साजिश स्पष्ट है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कानून में संशोधन कर इसे पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से मौजूदा 15 किलो की जगह 50 किलोमीटर के बढ़े क्षेत्र में तलाशी लेने, जब्ती करने और गिरफ्तार करने की शक्ति दे दी है। वहीं, पाकिस्तान की सीमा से लगते गुजरात के क्षेत्रों में यह दायरा 80 किलोमीटर से घटाकर 50 किलोमीटर कर दिया गया है। पंजाब में अगले साल चुनाव होने हैं। ऐसी स्थिति में इस मसले पर भाजपा और कांग्रेस में घमासान होना तय है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सीमा सुरक्षा बल का अधिकार, रणदीप सुरजेवाला, अमित शाह, क्रोनोलॉडी, अडाणी पोर्ट, सीमा सुरक्षा बल, Right of Border Security Force, Randeep Surjewala, Amit Shah, Chronolody, Adani Port, Border Security Force
OUTLOOK 14 October, 2021
Advertisement