अडाणी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस का मार्च! पुलिस ने लिया ये एक्शन
पुलिस ने बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यहां राजभवन की ओर मार्च निकालने से रोक दिया। वे अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी को ‘बचाने’ की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीति और मणिपुर में शांति बनाए रखने में उसकी ‘विफलता’ के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता यहां एमए रोड स्थित जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) मुख्यालय में एकत्र हुए।
हालांकि जैसे ही उन्होंने कार्यालय से बाहर निकलकर राजभवन की ओर बढ़ने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें रोक दिया और कांग्रेस कार्यालय का गेट बंद कर दिया जिससे वे बाहर नहीं निकल पाए।
कांग्रेस के एक नेता ने संवाददाताओं से कहा, “हमने राजभवन तक मार्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन प्रशासन ने हमें रोकने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया। हमें कार्यालय के गेट से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।”
नेता ने कहा, पार्टी चाहती है कि अदाणी को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘वह (अदाणी) कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में भी बड़े घोटाले में शामिल हैं।’’
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अदाणी के लेन-देन की जांच के लिए संसद की एक संयुक्त समिति के गठन की भी मांग की।