Advertisement
17 September 2024

कांग्रेस ने आतिशी को लेकर कहा, "आशा है दिल्ली सीएम तानाशाही ताकतों से प्रभावी ढंग से निपटेंगी"

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी को मंगलवार को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह ‘तानाशाही ताकतों’ से प्रभावी ढंग से निपटेंगी तथा शहर को विकसित बनाने की दिशा में काम करेंगी।

वरिष्ठ अधिवक्ता सिंघवी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बहुत-बहुत बधाई आतिशी जी। आशा है कि आप तानाशाही ताकतों से प्रभावी ढंग से निपटेंगी और विकसित तथा गतिशील दिल्ली की दिशा में काम करेंगी।’’

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री होंगी।

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मंत्री आतिशी को उनके स्थान पर अगला मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे ‘आप’ विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया।

केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब लोग उन्हें ‘‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’’ दे देंगे।

आतिशी पार्टी और सरकार का प्रमुख चेहरा हैं और वह वित्त, शिक्षा एवं पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) समेत कई विभागों का कार्यभार संभालती हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Atishi, Congress, BJP, Delhi new CM, BJP
OUTLOOK 17 September, 2024
Advertisement