Advertisement
30 September 2024

कांग्रेस का बयान, "सबसे बड़ी देशभक्ति क्या? भाजपा मुक्त भारत कराने का प्रयास"

कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नफरत नहीं, बल्कि भारत से मोहब्बत करती है तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसी ‘विनाशकारी’ ताकत से देश को मुक्त कराने के प्रयास से बड़ी देशभक्ति कुछ नहीं है।

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘चंगुल’ से देश को आजाद कराना कांग्रेस का लक्ष्य है। गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणी को सोमवार को ‘‘अत्यंत खराब और अपमानजनक’’ करार दिया।

शाह ने कहा कि ‘‘कटु तरीके से नफरत दिखाते हुए’’ खरगे ने यह कहकर अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम बिना वजह ही घसीटा कि वह मोदी को सत्ता से हटाने से पहले नहीं मरेंगे।

Advertisement

खेड़ा ने सोमवार को ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘अमित शाह जी ने अपने ट्वीट (एक्स पर पोस्ट) में कहा है कि हमें नरेन्द्र मोदी जी से नफरत है। उन्होंने गलत कहा है। हमें मोदी से नफरत नहीं है, हमें भारत से मोहब्बत है। इसलिए मोदी जी के चंगुल से इस देश को आजाद कराना है। यह हमारा ध्येय और लक्ष्य है।’’

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा जैसी विनाशकारी ताकतों से देश को मुक्त कराने की कोशिश से अधिक नेक और देशभक्ति की बात कुछ भी नहीं है।’’

जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में रविवार को आयोजित एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत खराब हो गई, लेकिन कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने अपना भाषण जारी रखा और सत्तारूढ़ दल पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से हटाने से पहले वह मरेंगे नहीं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, BJP, Pawan Kheda, BJP mukta bharat, Amit Shah
OUTLOOK 30 September, 2024
Advertisement