Advertisement
25 March 2025

कांग्रेस ने कर्नाटक में ‘संविधान की सुपारी देने’ का प्रयास किया: मुख्तार अब्बास नकवी

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुस्लिम समुदाय के लिए चार फीसदी आरक्षण के जरिये संविधान को खत्म करने की ‘‘सुपारी’’ देने का प्रयास किया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह कदम असंवैधानिक होने के साथ आपराधिक भी है. नकवी ने कॉमेडियन कुणाल कामरा से जुड़े विवाद पर कहा कि ‘‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अराजकता की उद्दंडता का सुरक्षा कवच’’ नहीं हो सकती.

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि कांग्रेस इस ‘छल’ के माध्यम से अपनी नाकामियां छिपाना चाहती है. पूर्व अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने आरोप लगाया कि यह ‘‘संविधान की सुपारी’’ देने का प्रयास है.

Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सोमवार को राज्य में मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण को समायोजित करने के लिए संविधान में बदलाव के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया और दावा किया कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया।

उन्होंने विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की चेतावनी दी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं एक समझदार वरिष्ठ राजनेता हूं... मैं पिछले 36 वर्षों से विधानसभा में हूं। मेरे पास बुनियादी सामान्य ज्ञान है। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा (संविधान बदलने के बारे में)।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Muslim reservation, Constitution change, Mukhtar Abbas Naqvi, DK Shivkumar, BJP, Congress
OUTLOOK 25 March, 2025
Advertisement