बंगाल चुनाव में कोरोना का प्रकोप, अब तक 4 उम्मीदवार मरे, टीएमसी को बड़ा झटका
बंगाल चुनाव में एक मालदा जिले से निर्दलीय उम्मीदवार की सोमवार रात कोरोना की वजह से मौत हो गई। 42 वर्षीय समीर घोष ऐसे चौथे उम्मीदवार हैं, जिनकी जान कोरोना के कारण गई है। वह 15 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके पहले नार्थ 24 परगना के खरदह विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार रहे काजल सिन्हा की कोरोनावायरस से मौत हो गई। रविवार को काजल ने कोलकाता के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनकी मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, 'बहुत दुखद खबर है, खरदह से हमारे प्रत्याशी काजल सिन्हा का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा में समर्पित किया। वह टीएमसी के लिए लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रतिबद्ध सदस्य थे। हम उन्हें याद करेंगें। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।“ इस महीने में अभी तक दो अन्य उम्मीदवार, प्रदीन नंदी, रिजाउल हक, कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं। प्रदीप जहां रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी से जानगीपुर उम्मीदवार थे तो हीं रिजाउल हक शमशेरगंज से कांग्रेस की टिकट पर लड़ रहे थे
इसके पहले बंगाल चुनाव में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सहित कई उम्मीदवार कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना के 16 हजार नए मामले आए हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना ने 68 लोगों की जान ले ली है। राज्य में अभी कोविड-19 के 95 हजार के करीब सक्रिय मामले हैं। राज्य में गुरुवार को आखिरी चरण का मतदान होना है। और नतीजे 2 मई को आएंगे।
बंगाल में अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें करीब 6.36 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 884 लोगों की जान जा चुकी है।