Advertisement
11 December 2024

दिल्ली विधानसभा चुनाव: ऑटो चालकों का समर्थन पाने के लिए आप और भाजपा में होड़

विधानसभा चुनाव से पहले शहर में ऑटो चालकों का समर्थन पाने की होड़ बुधवार को उस समय और तेज हो गई जब भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने निजामुद्दीन में उनके साथ चाय पी। इससे एक दिन पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए विभिन्न तरह की सुविधाएं देने का वादा किया था।

निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के ‘प्रीपेड बूथ’ पर ऑटो चालकों के साथ चाय पर बातचीत के बाद सचदेवा ने कहा कि ऑटो चालकों ने दिल्ली को बदलने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाया है और वे केजरीवाल के ‘‘खोखले वादों’’ से मूर्ख नहीं बनने वाले हैं।

उन्होंने दावा किया, ‘‘2014 में केजरीवाल ने ऑटो चालकों से दस वादे किए थे। हालांकि, न तो वे वादे पूरे किए गए और न ही उनकी सरकार ने इसके लिए कोई प्रयास किए।’’

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को, केजरीवाल ने अन्य चुनावी घोषणाओं के अलावा ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर, उनकी बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता का वादा किया तथा अगले साल फरवरी में होने वाले चुनाव में आप के लिए उनका समर्थन मांगा।

भाजपा ने ऑटो चालकों को बच्चों के लिए मुफ्त स्कूली शिक्षा, जीवन बीमा कवर, आवास और ऑटो स्टैंड समेत सात सुविधाएं देने की पेशकश की।

केजरीवाल ने मंगलवार को एक ऑटो चालक के घर जाकर उसके परिवार के साथ दोपहर का भोजन किया। इससे पहले उन्होंने ऑटो चालकों को अपने आवास पर चाय पर आमंत्रित किया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi assembly election, Delhi BJP, Aap election strategy, Auto Drivers in Delhi
OUTLOOK 11 December, 2024
Advertisement