Advertisement
11 July 2021

केजरीवाल- "20 साल से 2 पार्टियों के बीच पिस रहा उत्तराखंड, नेताओं ने बर्बाद कर दिया"; क्या मुफ्त बिजली बिगाड़ेगा 'खेला'

ANI TWITTER

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे के लिए उत्तराखंड के दहरादून में पहुंचे हैं। जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के वासियो को मुफ्त में बिजली देने का ऐलान किया।

केजरीवाल ने उत्तराखंड के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, "भगवान ने उत्तराखंड को सब कुछ दिया। लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उत्तराखंड में 2 पार्टियां हैं जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं ऐसे ही 2 पार्टियों के बीच उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है।"

दिल्ली के सीएम ने देहरादून में कहा, "दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी। पुराने बिल माफ किए जाएंगे। कोई पावर कट नहीं लगेगा। उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।"

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 70 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई सत्तारूढ़ राजनीतिक पार्टी खुद ही कहती है कि हमारा सीएम बेकार है। वैसे तो विपक्ष कहता है, लेकिन उत्तराखंड में सत्तारूढ़ पार्टी ही अपने सीएम की बुराई करती है। वहीं उत्तराखंड के विपक्ष के पास कोई नेता ही नहीं है। क्या इन दोनों पार्टियों में से किसी को उत्तराखंड के जनता की चिंता है। उत्तराखंड के जनता के बार में कौन सोचेगा, यहां के विकास के बारे में कौन सोचेगा। दोनो पार्टी को ही कोई चिंता नहीं है। दोनों ही पार्टियां सिर्फ कुर्सी की लड़ाई लड़ रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तराखंड, आम आदमी पार्टी, दिल्ली मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल, आगामी विधानसभा चुनाव, उत्तराखंड में केजरीवाल, उत्तराखंड में मुफ्त बिजली, Uttarakhand, Aam Aadmi Party, Delhi Chief Minister, Arvind Kejriwal, upcoming assembly elections, Kejriwal in Uttarakhand, Fre
OUTLOOK 11 July, 2021
Advertisement