Advertisement
20 January 2025

दिल्ली चुनाव: राजनीतिक दल ऑनलाइन प्रचार में एआई सृजित ‘मीम’ का कर रहे हैं इस्तेमाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव डिजिटल मंच पर एक ‘मीमफेस्ट’ बन गया है जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के लिए हास्य और व्यंग्य से भरे पोस्टर एवं एआई-जनित वीडियो के माध्यम से एक-दूसरे पर कटाक्ष करने की कोशिश कर रहे हैं।

भाजपा जहां आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को ‘घोषणा मंत्री’ बता रही है; वहीं आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए उसे ‘गाली गलौज पार्टी’ का तमगा दे रही है। कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश सिंह बिधूड़ी आप के प्रचार अभियान का केंद्र बन गए हैं। बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री आतिशी पर ‘हिरणी’ (हिरणी) संबंधी कटाक्ष किया था, जिसे सत्तारूढ़ पार्टी ने अपमानजनक और महिला विरोधी बताया है।

आप ने सोशल मीडिया पर बिधूड़ी और अमित शाह को लेकर एक व्यंग्यात्मक वीडियो साझा किया है, जिसमें हास्यपूर्ण ढंग से ‘गाली चैंपियनशिप’ का चित्रण किया गया है और उसमें बिधूड़ी निर्विवाद विजेता बनकर उभरे हैं। यहां तक कि उन्होंने अन्य भाजपा नेताओं और उम्मीदवारों को भी हरा दिया है।

दूसरी ओर, आप को सत्ता से हटाने में जुटी भाजपा ने उसे ‘आप-दा’ के रूप में चित्रित करने वाले पोस्टर जारी किए हैं, जिनमें ‘आओ आईडीए को उखाड़ फेंकेंगे’ जैसे नारे लिखे हैं। उनमें सीधे तौर पर मौजूदा सरकार के बुनियादी ढांचे संबंधी वादों को निशाना बनाया गया है।

Advertisement

कांग्रेस भी पीछे नहीं है। पार्टी 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट जीत नहीं पायी थी। वह अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने की कोशिश में जुटी है। वह ‘मीम्स’ और ‘एआई-सृजित वीडियो अभियान’ के जरिये तीखे एवं व्यंगात्मक हमले कर रही है।

कांग्रेस के एक पोस्ट में एक ‘रेजर ब्लेड’ दिखाया गया है, जिस पर ‘जीएसटी’ टैगलाइन लिखी है। उसमें भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को ‘पॉकेट मार सरकार’ कहा गया है।

कांग्रेस ने ‘फेंकने में विश्व विजेता’ नामक एक एआई-सृजित वीडियो भी पेश किया है। इसमें कथावाचक एक खेल के बारे में बताते हैं, जो ओलंपिक शैली की प्रतियोगिता के समान है। इस वीडियो के अंत में विजेता घोषणा करता है कि ‘मित्रों। फेंकने से मेरा पूरा नाता है।’

दूसरी ओर, आप ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर तीखे हमले किये हैं। उसने आरोप लगाया है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी की दिल्ली इकाई को भाजपा और उसके वरिष्ठ नेता अमित शाह ने चुनावी शतरंज के खेल में मोहरा बना दिया है।

भाजपा ने पलटवार करते हुए मोहल्ला क्लीनिक को लेकर आप पर निशाना साधा और एक बॉलीवुड गाने के साथ दावा किया कि सारे ऐसे क्लीनिक पर ताले लग गये हैं जबकि शराब की दुकानें खुली हैं । यमुना नाले में बदल गयी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi election, Delhi assembly election, AI use in delhi election, BJP, AAP, Congress
OUTLOOK 20 January, 2025
Advertisement