अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली की 70-सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी 2025 में प्रस्तावित है।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने बताया कि इस अभियान के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली (एनसीटीडी) में घर-घर जाकर सत्यापन का अहम कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं के घर जाएंगे और उनके विवरणों का सत्यापन करेंगे तथा आवश्यकतानुसार फॉर्म भरने में सहायता करेंगे।
सीईओ कार्यालय के मुताबिक, आयोग ने आदेश दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की मतदाता सूची को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची को एक जनवरी, 2025 तक अद्यतन किया जाए।
सीईओ, दिल्ली द्वारा जारी संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत मतदाता सूची 29 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी। इसके संबंध में दावे और आपत्तियां 28 नवंबर तक प्राप्त की जाएंगी, जिनका निपटारा 24 दिसंबर तक किया जाएगा।
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी, 2025 को किया जाएगा।