Advertisement
07 January 2025

दिल्ली को आठ फरवरी को ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार मिलेगी: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को यह विश्वास जताया कि आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार मिलेगी।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद आठ फरवरी को की जाएगी। वहीं, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक की जाएगी।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पांच फरवरी का दिन महत्वपूर्ण होगा क्योंकि 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता दिल्ली का भविष्य तय करेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी के एक करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता नयी दिल्ली को बेहतर और सुंदर बनाने के लिए मतदान करेंगे।’’

सचदेवा ने विश्वास जताया कि आठ फरवरी को आने वाले नतीजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा की ‘‘डबल इंजन सरकार’’ का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘"यहां कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) खिलेगा।’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, AAP, Virendra sachdeva, Delhi assembly election, Narendra Modi, Arvind Kejriwal
OUTLOOK 07 January, 2025
Advertisement