Advertisement
28 March 2025

दिशा सालियान मौत: संजय निरुपम ने कहा- पार्टी को बदनाम करने की हो रही है कोशिश

शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (उबाठा) दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान को बदनाम कर रही है। दिशा सालियान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक थीं। दोनों की जून 2020 में कुछ दिन के अंतराल पर मौत हो गई थी।

निरुपम ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मांग की कि मुंबई पुलिस दिशा सालियान की मौत के मामले में दायर ‘क्लोजर रिपोर्ट’ के पीछे की सच्चाई का खुलासा करे। निरुपम ने दावा किया, ‘‘दिशा सालियान की हत्या के बाद, शिवसेना (उबाठा)अब उसके पिता सतीश सालियान को बदनाम कर रहा है।’’

निरुपम ने शिवसेना (उबाठा) पर मामले को दबाने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया, क्योंकि उस समय उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री थे। पूर्व सांसद ने सवाल किया कि क्या मालवणी पुलिस ने ठाकरे के दबाव में मामले को दबाने की कोशिश की है। उन्होंने दोबारा बयान दर्ज कराए जाने की मांग की।

Advertisement

निरुपम ने दावा किया कि (पुलिस की) क्लोजर रिपोर्ट (मामला बंद करने की अर्जी) में सालियान परिवार को बदनाम करने के लिए झूठी जानकारी शामिल की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्य ठाकरे और उनके सहयोगी दिशा की हत्या के मुख्य आरोपी हैं और अब वे उनके पिता की प्रतिष्ठा पर हमला कर रहे हैं।

पिछले हफ्ते, सालियान के पिता ने बंबई उच्च न्यायालय का रुख करके जून 2020 में दिशा की मौत से जुड़ी रहस्यमयी परिस्थितियों की नए सिरे से जांच कराने का अनुरोध किया था।

उन्होंने उच्च न्यायालय से शिवसेना (उबाठा) के नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंपने का भी आग्रह किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Disha Salian, Sanjay Nirupan, Congress, BJP, Shivsena, Maharashtra politics
OUTLOOK 28 March, 2025
Advertisement