Advertisement
20 March 2024

डीएमके का दावा- अगर 'इंडिया' गुट सत्ता में आया तो सीएए रद्द होगा

लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अपना घोषणा पत्र जारी किया जाता है। इसी बीच तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल डीएमके ने अपने घोषणा पत्र में एक बड़ा दावा किया है। बुधवार को जारी हुए डीएमके के मेनिफेस्टो में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इंडिया गठबंधन के सत्ता में आते ही नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को रद्द कर दिया जाएगा।

भाजपा शासन द्वारा स्थापित वर्तमान नीति आयोग को भंग करना और राज्य सरकारों के अनुरोधों के आधार पर योजनाओं का मसौदा तैयार करने के लिए फिर से योजना आयोग की स्थापना करना द्रमुक द्वारा दिया गया एक और आश्वासन है।

राष्ट्रीयकृत और अनुसूचित बैंकों में किसानों के लिए ऋण और ब्याज माफ करना, छात्रों के लिए शैक्षिक ऋण माफ करना, हर राज्य में सभी महिलाओं के लिए 1000 रुपये की मासिक योग्यता और मुख्यमंत्रियों को शामिल करके राज्य विकास परिषद का गठन करना द्रमुक द्वारा किए गए वादों में से थे।

Advertisement

तमिलनाडु को NEET परीक्षा से छूट और राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल बूथों को पूरी तरह से हटाना, द्रविड़ पार्टी के चुनावी वादों का हिस्सा है। गौरतलब है कि डीएमके भी इंडिया गठबंधन का घटक दल है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: DMK, citizenship amendment act, CAA, India alliance
OUTLOOK 20 March, 2024
Advertisement