Advertisement
30 April 2022

"कारण मत बताइए, समस्या का समाधान कीजिये": बिजली संकट पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

प्रतीकात्मक तस्वीर

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बिजली संकट को हल करने के बजाय "कारण बताने" के लिए राज्य सरकार की आलोचना की। उन्होंने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा दी गई जानकारी का एक अंश शेयर करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें तकनीकी कारणों से कुछ बिजली उत्पादन इकाइयों को बंद करने की बात कही गई थी।

अखिलेश यादव ने खबर साझा करते हुए कहा कि सरकार का काम समस्या का कारण बताना नहीं बल्कि उसका समाधान करना है।

बता दें कि एक दिन पहले, एके शर्मा ने ट्वीट किया था, “यूपी में कुछ बिजली उत्पादन इकाइयां तकनीकी कारणों से कई हफ्तों से बंद हैं जिनमें हरदुआगंज-660 मेगावाट, मेजा-660 मेगावाट, बारा-660 मेगावाट शामिल हैं।  हरदुआगंज-605 मेगावाट भी मौसमी तूफान से क्षतिग्रस्त हो गया। इन्हें ठीक कर युद्धस्तर पर बिजली आपूर्ति शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।"

Advertisement

शुक्रवार को भी अखिलेश यादव ने एक बयान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि प्रदेश की जनता गर्मी और अघोषित बिजली कटौती से झुलस रही है। यादव ने कहा कि पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक लोगों को परेशानी हो रही है और बढ़ते पारा से बिजली संकट गहराता जा रहा है।
   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Akhilesh Yadav, Centre Government, power outages, Power Cut, Modi Govenment
OUTLOOK 30 April, 2022
Advertisement