Advertisement
10 March 2024

बीजद-भाजपा गठबंधन पर संशय बरकरार, पटनायक ने कहा: अफवाहें राजनीति का सबसे खराब पहलू

ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि ‘‘अफवाह’’ और ‘‘झूठ’’ राजनीति का सबसे खराब पहलू हैं।

पटनायक का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बीजद और भाजपा के बीच गठबंधन पर संशय बरकरार है। पटनायक ने यह टिप्पणी अपने करीबी सहयोगी और ‘5टी (ट्रांसफॉर्मेशन) और नवीन ओडिशा’ के अध्यक्ष वी. के. पांडियन के साथ बातचीत के दौरान की। पांडियन ने मुख्यमंत्री से पूछा, ‘‘राजनीति में सबसे बुरी चीज क्या है?’’ अपने जवाब में, पटनायक ने कहा, ‘‘अफवाह और झूठ।’’

पांडियन का पटनायक से बातचीन का वीडियो शनिवार को वायरल हो गया, जबकि सत्तारूढ़ बीजद और विपक्षी भाजपा के बीच संभावित गठबंधन पर संशय बरकरार है।

Advertisement

हालांकि, भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल और पार्टी के ओडिशा चुनाव प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर ने दावा किया कि बीजद के साथ गठबंधन पर दिल्ली में कोई बातचीत नहीं हुई है।

बीजद के संगठनात्मक सचिव प्रणब प्रकाश दास के साथ पांडियन ने भाजपा नेताओं के साथ गठबंधन पर बातचीत के लिए बृहस्पतिवार रात राष्ट्रीय राजधानी का दौरा किया था।

सामल और तोमर ने हालांकि कहा कि गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं हुई है, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद जुआल ओराम ने बृहस्पतिवार को स्वीकार किया था कि उन्होंने गठबंधन पर चर्चा की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJD-BJP alliance, Naveen Patnaik, worst aspect of Politics.
OUTLOOK 10 March, 2024
Advertisement