Advertisement
27 October 2021

ड्रग्स केस: समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक का एक और बड़ा आरोप, बोले- 2006 में किया था निकाह, फोटो और निकाहनामा भी किया शेयर

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे को एक क्रूज से गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ एक और बड़ा आरोप लगाया है। मलिक ने अब दावा किया है कि एनसीबी अधिकारी का 2006 में निकाह हुआ था। बता दें कि हाल ही में उन्होंने समीर वानखेड़े का बर्थ सर्टिफिकेट जारी करते हुए उन्हें 'समीर दाऊद वानखेड़े' बताया था।

नवाब मलिक ने आज सुबह-सुबह कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''7 दिसंबर 2006 को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और सबना कुरैशी का अंधेरी (पश्चिम) मुंबई के लोखंड वाला परिसर में निकाह हुआ था।'' उन्होंने आगे कहा, ''मेहर की रकम 33000 रुपये थी। गवाह नंबर 2 अजीज खान समीर दाऊद वानखेड़े की बड़ी बहन यास्मीन दाऊद वानखेड़े का पति था।''

नवाब मलिक ने कथित निकाहनामा और निकाह की तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने लिखा कि एक प्यारी जोड़ी की तस्वीर समीर दाऊद वानखेड़े और डॉ शबाना कुरैशी।

Advertisement

निकाहनामा साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि ये है 'समीर दाऊद वानखेड़े की डॉ शबाना कुरैशी के साथ पहली शादी का निकाहनामा।

नवाब मलिक ने जोर देकर कहा कि वे समीर वानखेड़े के धर्म को लेकर चीजें उजागर नहीं कर रहे हैं बल्कि कपटपूर्ण तरीके का पर्दाफाश कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, "मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं जिस मुद्दे को समीर दाऊद वानखेड़े को उजागर कर रहा हूं, वह उसके धर्म का नहीं है। मैं उस कपटपूर्ण तरीके को उजागर करना चाहता हूं जिसके द्वारा उन्होंने आईआरएस की नौकरी पाने के लिए जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है और एक योग्य अनुसूचित जाति के व्यक्ति को उसके भविष्य से वंचित कर दिया है।"

हालांकि इससे पहले समीर वानखेड़े के पिता ने सोमवार को कहा कि उनका नाम ज्ञानदेव है न कि दाऊद, जैसा कि एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है। एक समाचार चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका बेटा महाकाव्य 'महाभारत' के अभिमन्यु के जैसे है जो दुश्मनों से घिरा हुआ है, मगर वह अर्जुन की तरह इस 'चक्रव्यूह' से बाहर आ जाएगा। मलिक पर पलटवार करते हुए समीर के पिता ने कहा कि एनसीपी नेता बहुत निचले स्तर की सियासत कर रहे हैं।

दरअसल, नवाब मलिक ने दावा किया है कि समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं और उनका असली नाम 'समीर दाऊद वानखेड़े' है। मलिक ने मंगलवार को समीर वानखेड़े पर गैरकानूनी रूप से फोन टैप करने का आरोप भी लगाया और कहा कि वह अधिकारियों के 'गलत कार्यों' पर एक चिट्ठी एजेंसी के प्रमुख को सौंपेंगे। मलिक ने कहा, ''समीर वानखेड़े मुंबई और ठाणे के दो लोगों के द्वारा कुछ लोगों के मोबाइल फोन पर गैरकानूनी तरीके से निगाह रख रहे हैं।''

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: समीर वानखेड़े, नवाब मलिक, निकाहनामा, ड्रग्स केस, आर्यन खान, Sameer Wankhede, Nawab Malik, Nikahnama, Drugs Case, Aryan Khan
OUTLOOK 27 October, 2021
Advertisement