आरजेडी में आएगा भूकंप, जाने मोदी को क्यों है भरोसा
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के एक बयान से बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। सुशील मोदी ने एक बयान में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी में इन दोनों नेताओं के कारण कभी भी भूकंप आ सकता है। पूर्व उपमुख्यमंत्री का यह बयान सामने आने के बाद जदयू और राजद नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है।
हिंदुस्तान के मुताबिक हालांकि आरजेडी नेता भाई वीरेन्द्र ने पलटवार करते कहा है कि सुशील मोदी की बात की कोई वैल्यू नहीं है। उनकी न कोई सुनता है और न ही कोई उनके बयान पढ़ता है। उन्होंने कहा कि असल में भूकंप तो एनडीए में आने वाला है। अपना घर बचाने की बजाए ये लोग महागठबंधन पर हमले कर रहे हैं।
जेडीयू की ओर से सुशील मोदी का साथ देते हुए प्रवक्ता अजय आलोक ने आरजेडी के अस्तित्व पर प्रश्न उठा दिया। अजय आलोक ने कहा कि यह पार्टी ही असंवैधानिक है। लालू यादव जब जेल जा रहे थे तब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनीं। भूकंप तो आना ही है। परिवार के लोगों की एक-दूसरे से नहीं बन रही है।