Advertisement
18 January 2023

त्रिपुरा, नगालैंड-मेघालय में विधानसभा चुनाव की तारीखों की होगी घोषणा, चुनाव आयोग की पीसी आज

चुनाव आयोग बुधवार को नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। इसके लिए आयोग दोपहर 2.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

इससे पहले चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था। इन चुनावी राज्यों में आयोग ने चार दिवसीय दौरा किया था। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ दोनों आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल भी थे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने  तीनों राज्यों में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशकों के साथ-साथ सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Election Commission of India (ECI), General Elections to Legislative Assemblies, Nagaland, Meghalaya, Tripura
OUTLOOK 18 January, 2023
Advertisement