Advertisement
27 September 2021

राजस्थान फर्टिलाइजर स्कैम : सीएम अशोक गहलोत के भाई को ईडी का समन, आज पूछताछ के लिए बुलाया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को फर्टिलाइजर स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी करके तलब किया है। फर्टिलाइजर स्कैम मामले में ईडी ने अग्रसेन गहलोत को आज पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय बुलाया है। ईडी द्वारा अग्रसेन गहलोत के प्रतिष्ठानों पर छापोमारी की जा चुकी है।

दरअसल मामला उर्वरक निर्यात के दौरान हुई कथित वित्तीय अनियमितता से जुड़ा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने 22 जुलाई को मनी लांड्रिंग के तहत दर्ज केस में अग्रसेन गहलोत के जोधपुर और कुछ अन्य जगहों पर स्थित परिसरों पर छापेमारी की थी।

एजेंसी ने 2007-09 के सीमा शुल्क विभाग के मामले में ईसीआईआर (प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट) दर्ज की। यह पुलिस की एफआईआर की तरह है, जो सब्सिडी वाले उर्वरक म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) की खरीद और निर्यात से संबद्ध है। बता दें कि इस मामले से जुड़ी एक जांच 2013 में पूरी हुई थी।

Advertisement

ईडी ने सीमा शुल्क की प्राथमिकी और 13 जुलाई के आरोपपत्र को संज्ञान में लेते हुए मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया ताकि अग्रसेन गहलोत, उनकी कंपनी अनुपम कृषि और अन्य द्वारा कथित रूप से संचालित ‘तस्करी गिरोह’ की जांच की जा सके।

एजेंसी के मुताबिक इस मामले में धोखाधड़ी से निर्यात हुआ, मलेशिया और ताइवान के खरीदारों को औद्योगिक रसायन के नाम पर निर्यात किया गया। एमओपी वो प्रतिबंधित जिंस है, जिसका निर्यात नहीं हो सकता ताकि ये देश के किसानों के लिए आसानी से उपलब्ध हो।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फर्टिलाइजर स्कैम, राजस्थान फर्टिलाइजर स्कैम, अशोक गहलोत, प्रवर्तन निदेशालय, अग्रसेन गहलोत, Fertilizer Scam, Rajasthan Fertilizer Scam, Ashok Gehlot, Enforcement Directorate, Agrasen Gehlot
OUTLOOK 27 September, 2021
Advertisement