Advertisement
18 February 2025

अमृत स्नान खत्म होने के बाद भी प्रयागराज में बढ़ रहा भीड़, होटल और लग्जरी कॉटेज की बुकिंग जारी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ ने शहर के पर्यटन और आतिथ्य उद्योग को काफी बढ़ावा दिया है। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकार के मुताबिक, अमृत स्नान संपन्न होने के बाद भी, प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं तथा होटलों, लॉज और लक्जरी कॉटेज की मांग उच्च बनी रहती है।

उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान के मुताबिक, मंगलवार को त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 55 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई।

बारह साल बाद आयोजित हो रहा महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी तक जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कहा कि होटलों में बुकिंग दर में तेजी से वृद्धि हुई है, विशेष रूप से मेला क्षेत्र में, जहां 26 फरवरी के बाद के लिए कमरों की अधिक मांग है।

Advertisement

प्रयागराज होटल्स एंड रेस्तरां वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह का कहना है कि महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों से प्रयागराज में होटल और रेस्तरां उद्योग के मुनाफे में पांच से 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, “मौनी अमावस्या की घटना (भगदड़) के बाद लोगों ने बुकिंग निरस्त करानी शुरू कर दी थी। लेकिन छह-सात फरवरी से बुकिंग में तेजी आई और अब हालत यह है कि 27 फरवरी तक होटलों की बुकिंग लगभग फुल है।”

उन्होंने कहा कि प्रयागराज के सभी होटल व होम स्टे में कमरों के लिए भारी मांग है।

सिंह ने कहा कि यही नहीं मेला क्षेत्र में बने लग्जरी टेंट हाउस भी पूरी तरह बुक हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amrit Shnan, Mahakumbh 2025, Prayagraj cottage booking, Luxury hotels in prayagraj
OUTLOOK 18 February, 2025
Advertisement