Advertisement
31 May 2022

बढ़ सकती है फारूक अब्दुल्ला की मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुए

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला मंगलवार को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए।

श्रीनगर से लोकसभा सांसद अब्दुल्ला सुबह 11 बजे राजबाग स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे।  अंदर जाने से पहले, पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा, "मैं (समन के बारे में) ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा... चुनाव होने हैं और वे तब तक हमें परेशान करेंगे।"

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 27 मई को अब्दुल्ला को अपने श्रीनगर कार्यालय में तलब किया था। अधिकारियों ने कहा कि तत्कालीन जम्मू और कश्मीर राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रहे 84 वर्षीय अब्दुल्ला ने 2019 में इसी मामले में अपना बयान दर्ज किया था।

Advertisement

इससे पहले  ईडी ने 2020 में अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। ईडी ने आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला ने अतीत में जेकेसीए के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया था और खेल संस्था में इस तरह से नियुक्तियां की थीं जिससे बीसीसीआई प्रायोजित कोषों का दुरुपयोग किया जा सके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Farooq Abdullah, BJP, ED, BCCI, Money Laundring
OUTLOOK 31 May, 2022
Advertisement