Advertisement
05 September 2021

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री के पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज, भूपेश ने कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं

फाईल फोटो

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ ब्राह्मणों के बहिष्कार वाले बयानों को लेकर राज्य पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। सीएम के पिता नंद कुमार बघेल ने हालही में उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को लेकर टिप्पणी की थी। इस बीच पिता के खिलाफ केस दर्ज होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं होता।

नंद कुमार बघेल ने अपने बयान में कहा था, 'मैं भारत के सभी ग्रामीणों से आग्रह कर रहा हूं कि ब्राह्मणों को आपके गांवों में प्रवेश न करने दें। मैं हर दूसरे समुदाय से बात करूंगा जिससे हम उनका बहिष्कार कर सकें। उन्हें वोल्गा नदी के तट पर वापस भेजने की जरूरत है।'

पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर भूपेश बघेल ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'एक पुत्र के रूप में मैं अपने पिता जी का सम्मान करता हूँ, लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को अनदेखा नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो। हमारी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों न हों।'

Advertisement

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: छत्तीसगढ़ के सीएम, भूपेश बघेल, नंद कुमार बघेल, Chhattisgarh CM, Bhupesh Baghel, Nand Kumar Baghel
OUTLOOK 05 September, 2021
Advertisement