Advertisement
29 February 2024

दिसंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत, पीएम नरेंद्र मोदी ने 'भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत और क्षमता' को सराहा

सरकारी आंकड़ों से पता चला कि दिसंबर तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 8.4 प्रतिशत बढ़ी है। इसको लेकर पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसे सराहा। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया,  “2023-24 की तीसरी तिमाही में 8.4% की मजबूत जीडीपी वृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत और इसकी क्षमता को दर्शाती है। हमारे प्रयास तेज आर्थिक विकास लाने के लिए जारी रहेंगे जिससे 140 करोड़ भारतीयों को बेहतर जीवन जीने और एक विकसित भारत बनाने में मदद मिलेगी!”  

नवीनतम सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि राष्ट्रीय सांख्यिकी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2023 में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ग्रॉस वैल्यू एडेड के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 11.6 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में इसमें 4.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी।'' 

वास्तविक जीडीपी या जीडीपी स्थिर (2011-12)  ) वर्ष 2023-24 में कीमतें ₹172.90 लाख करोड़ के स्तर तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2022-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद का पहला संशोधित अनुमान ₹160.71 लाख करोड़ है। 

Advertisement

बता दें कि एनएसओ ने 2022-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर को पहले के अनुमानित 7.2 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया। एनएसओ ने इस वित्तीय वर्ष की पहली और दूसरी तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान को 7.8 और 7.6 प्रतिशत से घटाकर 8.2 और 8.1 प्रतिशत कर दिया है। अप्रैल-दिसंबर 2023 में अर्थव्यवस्था में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि एक साल पहले यह 7.3 प्रतिशत थी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Narendra modi, GDP Growth, narendra modi on indian GDP, GDP 8.4%, Gross domestic product
OUTLOOK 29 February, 2024
Advertisement