Advertisement
13 September 2016

दिल्‍ली में चिकनगुनिया से 4 मौतें, एक ही मंत्री शहर में मौजूद

google

ऐसी परेशानी के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्‍येंद्र जैन पिछले 4 दिनों से गोवा में पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बंगलुरु चले गए हैं। कफ से परेशान केजरीवाल गले की सर्जरी कराने के लिए 10 दिनों तक बंंगलुरु में रहेंगे। 12 सितंबर को वो पंजाब से 4 दिन का प्रचार कर लौटे थे। 

उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया फिनलैंड रवाना हो गए हैं। ये एक सरकारी टूर है, जिसमें उनके साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी हैं। गोपाल राय श्रम और रोजगार मंत्रालय छोड़कर छत्‍तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। सरकार के एक और मंत्री खाद्य और पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन हज यात्रा में गए हुए हैं। सरकार में कपिल मिश्रा ही एक ऐसे मंत्री हैं जो इस वक्त दिल्ली में हैं। कपिल मिश्रा ने तीनों मेयर और नजीब जंग को लेकर सवाल दाग दिए। 

कपिल मिश्रा ने नगर निगम पर ज़िम्मेदारी से काम न करने का आरोप लगाया लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि सभी मंत्री दिल्ली से बाहर क्यों हैं। कपिल ने कहा कि दिल्ली में फोगिंग नहीं हो रही है और कूड़ा नहीं उठ रहा है। अस्पतालों में मरीजों के इलाज को व्यवस्था की जा रही है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चिकनगुनिया, डेंगू, दिल्‍ली, मंत्री, अरविंद केजरीवाल, अस्‍पताल, चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था, delhi, hospital, dengue, arvind kejariwal, minister, chikungunya
OUTLOOK 13 September, 2016
Advertisement