Advertisement
09 August 2017

क्रॉस वोटिंग करने वाले 8 विधायकों को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला

राज्यसभा चुनावों में व्हिप के उल्लंघन करने के आरोप में कांग्रेस ने गुजरात के 8 विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने समाचार एजेंसी को यह जानकारी दी है।

इसके अलावा पार्टी छह और विधायकों को निष्कासित करेगी। इस तरह कुल 14 विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

पार्टी ने इन सभी विधायकों पर मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग में कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल के खिलाफ वोटिंग करने का आरोप लगाया है।

Advertisement

गौरतलब है कि मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के दो विधायकों ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार अहमद पटेल के खिलाफ वोटिंग की थी। ये दो विधायक भोला भाई और राघव भाई है जिन्होंने वोटिंग के दौरान अपने वोट को सार्वजनिक कर दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने इसकी शिकायत की और नियमों के उल्लंघन की दलील देते हुए दोनों के वोट रद्द करने की मांग की।

आखिरकार चुनाव आयोग ने कांग्रेस की दलील को सही ठहराया और दोनों के वोट को रद्द कर दिया। वोट रद्द होने के बाद जीत के लिए निर्धारित 45 वोट में बदलाव हो गया और जीत के लिए 43.5 जरूरी हो गया। जबकि, अहमद पटेल को 44 वोट मिले और वह महज 0.50 वोट से जीत गए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 6 Gujarat Congress MLAs, expelled from the party, violation of the whip, ashok gehlot, RS polls
OUTLOOK 09 August, 2017
Advertisement