Advertisement
30 September 2025

राजग सांसदों का प्रतिनिधिमंडल करूर में भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी लेगा: हेमा मालिनी

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहीं भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को कहा कि सांसदों का प्रतिनिधिमंडल करूर की यात्रा कर भगदड़ की घटना के बारे में जानकारी लेगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल स्थानीय लोगों, अधिकारियों से मुलाकात करेगा और 27 सितंबर को हुई भगदड़ की घटना की जानकारी लेगा और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस पर एक रिपोर्ट देगा।

हेमा मालिनी और अन्य ने करूर रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि प्रतिनिधिमंडल भगदड़ में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों से भी मुलाकात करेगा।

Advertisement

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख नैनार नागेंथ्रन ने कहा कि राजग सांसद घटनास्थल का दौरा करेंगे, फिर उस अस्पताल में जाएंगे जहां घायलों का इलाज हो रहा है और घटना में मारे गए सभी 41 लोगों के परिवारों से मिलेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: delegation of NDA MPs, stampede incident, Karur, Hema Malini
OUTLOOK 30 September, 2025
Advertisement