Advertisement
09 May 2019

रोहतक में सिद्धू की तरफ महिला ने फेंकी चप्पल, हिरासत में

File Photo

हरियाणा के रोहतक में चुनावी सभा करने आए कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ एक महिला ने चप्पल फेंक दी। आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कार्यकर्ताओं ने महिला के साथ कथित तौर पर हाथापाई भी की। 

यह घटना बुधवार की शाम को उस वक्त हुई, जब पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू यहां से चुनाव लड़ रहे दीपेंद्र हुड्डा के पक्ष में चुनावी जनसभा करने के लिए आए हुए थे। सिद्धू मंच पर ही थे, तभी एक महिला ने उनकी तरफ चप्पल फेंकी। हालांकि सिद्धू को चप्पल लगी नहीं।

क्या कहा महिला ने

Advertisement

पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया, लेकिन इसी बीच वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर महिला की पिटाई कर दी। महिला का नाम जितेंद्र कौर बताया जा रहा है। पुलिस ने इस घटना के पीछे महिला की नाराजगी को वजह बताया है। महिला के अनुसार, 'सिद्धू की दाल बीजेपी में नहीं गली तो वह कांग्रेस में आ गए। पहले वह सोनिया और मनमोहन की बुराई करते थे और अब नरेंद्र मोदी की करने लगे हैं।'

सिद्धू को दिखाए गए काले झंडे

इसके बाद जब सिद्धू कार्यक्रम से वापस जाने लगे तो कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और झंडे दिखाने वाले आमने-सामने आ गए। टकराव की स्थिति को देख पुलिस हरकत में आ गई और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: A woman hurled Slipper, congress leader, navjot singh sidhu, haryana, rohtak
OUTLOOK 09 May, 2019
Advertisement