Advertisement
11 May 2019

बलबीर जाखड़ ने बेटे का दावा किया खारिज, केजरीवाल से 6 करोड़ में टिकट खरीदने का आरोप

ANI

दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले आम आदमी पार्टी (आप) पर उन्हीं के उम्मीदवार के बेटे ने टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। यह आरोप पश्चिमी दिल्ली से 'आप' के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बलबीर जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने लगाया है। उदय का दावा है कि आम आदमी पार्टी और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनके पिता से टिकट के बदले 6 करोड़ रुपये लिए थे। हालांकि, बलबीर ने अपने बेटे के आरोपों को खारिज किया है।

देखें वीडियो-

बलबीर जाखड़ ने दिया जवाब

Advertisement

बलबीर जाखड़ ने अपने बेेटे के आरोप पर कहा, 'मैं इस आरोप की निंदा करता हूं। मैंने अपने बेटे से अपनी उम्मीदवारी के बारे में कोई चर्चा नहीं की। मैं उससे बहुत कम बात करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'वह (उदय) जन्म के समय से ही अपने ननिहाल में रहता है और मैंने अपनी पत्नी को 2009 में तलाक दे दिया था। वह मेरे साथ सिर्फ 6-7 महीने रहा है। तलाक के बाद उसकी कस्टडी मेरी पत्नी को दी गई थी।'

'पढ़ाई को नहीं दिए पैसे, टिकट लिया'

बलबीर के बेटे उदय ने कहा कि मुझे मेरे पिता ने खुद यह बात बताई थी। मैंने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया था। उदय की मानें तो पिता बलबीर ने उन्हें पढ़ाई के लिए पैसे देने से मना कर दिया था और टिकट के लिए केजरीवाल को पैसे दे दिए।

उदय ने ‘आप’ को चैलेंज करते हुए कहा, 'वह सबूत दिखाएं कि मेरे पिता पहले से ‘आप’ का हिस्सा थे या अन्ना आंदोलन से जुड़े थे। मेरे पिता ने कुल 3 महीने पहले राजनीति जॉइन की थी। पहले वह किसी संगठन या आंदोलन का हिस्सा नहीं रहे।'

बेटे ने आगे कहा, 'मेरे पिता ने मुझे बताया था कि वह टिकट के लिए 6 करोड़ रुपये दे रहे हैं जो सीधा केजरीवाल और गोपाल राय को दिया जाना है।' उदय ने आगे दावा किया कि उनके पास अपनी बात साबित करने के पर्याप्त सबूत हैं।

'घर में घुसने देंगे या नहीं पता नहीं'

उदय ने मीडिया के सामने आकर अपने पिता पर आरोप लगाने के दौरान कहा, 'मुझे नहीं पता कि इस इंटरव्यू के बाद मेरे साथ क्या होगा। मुझे घर में घुसने दिया जाएगा या नहीं। लेकिन भारत का नागरिक होने के साथ-साथ एक बेटा होने के नाते यह मेरा दायित्व है कि कुछ सच सबके सामने आएं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: AAP, West Delhi candidate, Balbir Singh Jakhar, Uday Jakhar, Arvind Kejriwal, Rs 6 crore
OUTLOOK 11 May, 2019
Advertisement