29 April 2017
चिप से पेट्रोल चोरी को देख अखिलेश ने ईवीएम पर भी जताया संदेह
अखिलेश यादव ने आज अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से कहा कि कि जब रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है तो ईवीएम से भी ऐसा हो सकता है। अखिलेश ने कहा कि इस तरह से हो रहे टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल को रोकना होगा।
देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे चुनावों में भाजपा को मिल रही जीत के बाद विपक्षी दल ईवीएम में गड़बड़ी होने की बात कर रहे हैं। सबसे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ही भाजपा की जीत को ईवीएम में छेड़छाड़ का नतीजा बताया। चुनाव आयोग भी इस मामले को लेकर भिड़ चुका है।
जब रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है तो ईवीएम से भी। टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल रोकना होगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) 29 April 2017
Advertisement