Advertisement
06 October 2018

गुजरात में शेरों की मौत पर अहमद पटेल ने PM मोदी को लिखा पत्र, लगाया अव्यवस्था का आरोप

File Photo

गुजरात में गिर के शेरों की एक के बाद कई मौत को देखते हुए राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अव्यवस्था का आरोप लगाया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पीएम मोदी लिखे पत्र में कहा कि शेरों की मौत रातोंरात नहीं हुई है, लेकिन ये राज्य सरकार के लंबे समय तक खराब प्रबंधन और खराब निगरानी का नतीजा है। गुजरात के गिर में अब तक 26 में से 23 शेरों की मौत हो चुकी है। 

 

Advertisement

गिर के शेरों को किया जाएगा शिफ्ट

शेरों की मौत को लेकर गुजरात सरकार ने बचे हुए शेरों को पोरबंदर के बरडा डूंगर अभयारण्य में शिफ्ट करने का फैसला किया है। कैनाइन डिस्टेंपर वायरस (सीडीवी) और प्रोटोजोआ संक्रमण के चलते गिर अभयारण्य में अब तक 26 में से 23 शेरों की मौत हो चुकी है। इस अभयारण्य में अब केवल तीन ही शेर बचे हुए हैं।

अभयारण्य राज्य के भीतर शेरों का दूसरा घर, बरडा डूंगर

वन एवं पर्यावरण मंत्री गणपत वसावा ने कहा, 'हमने गिर के बचे हुए शेरों को जल्द से जल्द बरडा डूंगर अभयारण्य में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। यह अभयारण्य राज्य के भीतर उनका दूसरा घर होगा।' बरडा डूंगर अभयारण्य पोरबंदर जिले में गिर से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित है।

तो इसलिए गुजरात ने राज्य में बनाया शेरों का दूसरा घर

2015 में शेरों के दूसरे घर के रूप में बरडा के अलावा मध्य प्रदेश के कुनो पालपुर सहित दो अन्य अभयारण्यों को मंजूरी मिली थी। कोर्ट ने जब 2013 में शेरों को कुनो पालपुर शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे तो गुजरात ने राज्य में ही दूसरा अभयारण्य तैयार करने का फैसला किया था, जहां शेरों को रखा जा सके।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार से इसकी वजहों का पता लगाने को कहा था

गौरतलब है कि गुजरात के मशहूर गिर अभयारण्य में शेरों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए केंद्र और गुजरात सरकार से इसकी वजहों का पता लगाने को कहा था। कोर्ट ने शेरों की मौत पर बुधवार को केंद्र और गुजरात सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर मुद्दा है, शेरों को बचाया जाना चाहिए।

23 में से 5 शेरों की मौत वायरस की वजह से हुई

पुणे के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि 23 में से 5 शेरों की मौत कैनाइन डिस्टेंपर वायरस (सीडीवी) की वजह से हुई है। इसी वायरस की वजह से कुछ साल पहले पूर्वी अफ्रीका के कुल शेरों में से 30 प्रतिशत की मौत हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ahmed Patel, writes, Prime Minister Narendra Modi, death of lions, Gujarat's Gir National Park
OUTLOOK 06 October, 2018
Advertisement