Advertisement
07 April 2017

एयर इंडिया ने गायकवाड़ पर लगा प्रतिबंध हटाया

google

बैन हटाए जाने के बारे में जानकारी देते हुए एयर इंडिया ने बताया है कि 6 अप्रैल को नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को लिखे गए पत्र में गायकवाड़ ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उस पर खेद व्यक्त किया है। उनके इस कदम के बाद उन पर लगा बैन हटाया जा रहा है।

वहीं, इसके पहले मीडिया में खबर थी कि 17 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई और 24 अप्रैल को मुंबई से दिल्ली जाने के लिए गायकवाड़ ने जो दो टिकट बुक कराए थे, एयरइंडिया ने उसे रद्द कर दिया है, लेकिन गायकवाड़ ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने न तो 17 अप्रैल का टिकट बुक कराया और न ही 24 अप्रैल का क्योंकि संसद का सत्र 13 अप्रैल को ही अनिश्चितकाल के लिए खत्म हो रहा है।'

गौरतलब है कि एयर इंडिया के 60 वर्षीय कर्मचारी से बदसलूकी और उसकी चप्पल से पिटाई करने की वजह से सभी विमानन कंपनियों ने उन पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था। शिवसेना ने गुरुवार को संसद में इसे लेकर काफी हंगामा किया। गायकवाड़ ने खुद पर लगे प्रतिबंधों को हटाए जाने की मांग करते हुए कहा कि पिछले 14 दिनों से उन पर लगे प्रतिबंध से वह अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का सही तरह से निर्वाह नहीं कर पा रहे हैं। गायकवाड़ को इस प्रतिबंध की वजह से सड़क मार्ग या फिर रेलमार्ग से यात्रा करनी पड़ रही थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एयर इंडिया, गायकवाड़, यात्रा प्रतिबंध, हटाया, Air India, Gaikwad, travel restrictions, Imposed
OUTLOOK 07 April, 2017
Advertisement