शिवसेना ने कहा, गुंडे की तरह व्यवहार कर रहा एयरलाइन
शिवसेना के सांसदों ने यात्रा प्रतिबंध के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ होने वाली बैठक से पहले बताया कि अभी तक इस देश में तानाशाही नहीं आई है। सांसदों का कहना है कि एयर इंडिया को सांसद से पहले माफी मांगनी चाहिए क्योंकि अभद्र व्यवहार पहले उन्होंने शुरू किया था। शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर एयरलाइन कंपनियों ने प्रतिबंध लगा रखा है।
पार्टी के नेता संजय राउत ने कहा, गायकवाड़ ने क्या किया है? एयरलाइन कंपनियों का रवैया माफिया और गुंडे की तरह है। आपकी कंपनियों में, आपकी कुर्सी के नीचे क्या हो रहा है। आपको उसे देखना चाहिए। मैं अभी बहुत कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि मैं लोकसभा अध्यक्ष से मिलने जा रहा हूं।
राउत ने कहा, सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। सांसद ने भी एफआईआर दर्ज कराया है। जांच जारी है। जब उनसे पूछा गया कि सांसद पर उड़ान प्रतिबंध होना चाहिए तो उनका कहना था, उन पर उड़ान प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए। क्या वह आतंकवादी हैं? आतंकवादी, अंडरवल्र्ड डॉन और भ्रष्ट व्यक्ति एयरलाइन से यात्रा कर सकता है, लेकिन एक सांसद जो कि साधारण आदमी है, वह यात्रा नहीं कर सकता है।
साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि किसने क्या किया है, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इस देश में अभी तक तानाशाही की शुरूआत नहीं हुई है। अगर वह किसी और के दबाव में ऐसा कर रहे हैं तो यह ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगा।
गौरतलब है कि एयर इंडिया ने हाल ही में गायकवाड पर उसके एक कर्मचारी को कथित तौर पर चप्पल से मारने के कारण प्रतिबंध लगाया है।
राउत ने कहा कि बैठक के दौरान शिवसेना के सांसद अध्यक्ष को यह बताएंगे कि इस देश में अभी भी लोकतंत्र है और अगर यह तानाशाही जारी रही तो एक दिन ऐसा आएगा जब ये एयरलाइन प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष को भी ले जाने से इंकार कर देंगे।
वहीं, शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारने ने कहा कि दोनों तरफ के बयानों को इस मामले में सुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गायकवाड़ ने जो गलती की वह इसका समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन सांसद होने के नाते उनके भी कुछ अधिकार हैं। भाषा