Advertisement
10 September 2018

चीन से आयात बढ़ाने के लिए की गई नोटबंदी, लाया गया जीएसटी: अखिलेश

File Photo

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर चीन से आयात को बढ़ाने के लिए नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) थोपने का आरोप लगाया। अखिलेश ने सोमवार को कहा कि इन दोनों (नोटबंदी-जीएसी) ही कदमों से देश के विकास पर बुरा असर पड़ा है।

चीन के सामान का बहिष्कार करने की बातकरती थी भाजपा: अखिलेश

अखिलेश ने उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविन्द वल्लभ पंत की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘चीन से आयात बढ़ाने के लिए नोटबंदी और जीएसटी को लागू किया गया। ये भाजपा के लोग चीन के सामान का बहिष्कार करने की बात कहते थे’।

Advertisement

अगर बाहर से ही सामान मंगवाया जाएगा तो कैसे सफल होगा मेक इन इंडिया 

उन्होंने कहा, ‘केन्द्र सरकार तो उत्तर प्रदेश के कुल बजट से भी ज्यादा कीमत का सामान चीन से आयात कर रही है। अगर बाहर से ही सामान मंगवाया जाएगा तो मेक इन इंडिया कैसे सफल होगा। नोटबंदी और जीएसटी से देश की तरक्की पर बुरा प्रभाव पड़ा है।‘

अखिलेश ने भाजपा को बताया अहंकारी पार्टी

भाजपा को अहंकारी पार्टी करार देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भाजपा कहती है कि वह अगले 50 साल तक राज करेंगे। यह उनके अहंकार को दिखाता है। यह सरकार का अहंकार है कि वह सोचती है कि महंगाई से क्या होगा। वह यह भी कह सकती है कि महंगाई से खुशहाली आती है। वह पिछले तीन उपचुनावों में मिली करारी हार को भूल गई है। लोग अब इस कुशासन से खुद को आजाद करने का इंतजार कर रहे हैं।‘

इस सरकार से परेशान है देश के किसान

उन्होंने कहा कि देश के किसान भी इस सरकार से परेशान हैं। उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। परेशान किसान विधानभवन के सामने आलू डालकर गये थे। सरकार बता दे कि उसने किस किसान का आलू सरकारी मूल्य पर खरीदा है।

विपक्ष के विरोध के बाद भी बढ़ी तेल की कीमतें

कांग्रेस द्वारा आहूत ‘भारत बंद‘ के बारे में पूछे जाने पर सपा प्रमुख ने कहा, ‘ऐसे में जब विपक्ष विरोध कर रहा है, आज सुबह भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ पैसों की बढ़ोतरी कर दी गई। महंगाई को लेकर मोदी सरकार का रवैया देखकर आम आदमी के प्रति उसकी संवेदनहीनता जाहिर होती है।‘

खुफिया तंत्र और सीबीआई भाजपा के हाथों में

अखिलेश ने भाजपा को भ्रष्ट पार्टी बताते हुए कहा कि प्रदेश में हाल में हुई प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ियों की जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि खुफिया तंत्र और सीबीआई तो भाजपा के हाथों में है। उन्हें अनियमितताओं की जांच करके दोषियों को सजा देनी चाहिये।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Akhileh yadav, targets, PM modi, GST, demonetisation, imports, China
OUTLOOK 10 September, 2018
Advertisement