Advertisement
10 October 2016

राहुल का अखिलेश ने किया बचाव कहा हमारे अच्छे संबंध हैं

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में अखिलेश को अच्छा लड़का कहा था उसके जवाब में अखिलेश ने भी राहुल को अच्छा लड़का बताया। लेकिन इधर जब कांग्रेस उपाध्यक्ष पर दलाली संबंधी बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है उस समय अखिलेश ने राहुल का बचाव किया और कहा कि उन्होने कुछ सोच समझकर ही बयान दिया गया। गौरतलब है कि राहुल ने अपनी किसान यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित सभा में कहा था कि मोदी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना के लक्षित हमले का राजनीतिकरण फायदा ले रहे हैं। वह जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं। राहुल की इस टिप्पणी को लेकर खासा विवाद खड़ा हो गया था।

दशहरे के मौके पर कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ दौरे के बारे में अखिलेश ने कहा कि अगर बिहार में चुनाव होता, तो वह (मोदी) वहां रावण वध करने जाते। अखिलेश ने कहा त्यौहार को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिये। मोदी लखनउ आ रहे हैं, वह हमें कोई बड़ी चीज देंेगे। हमें प्रदेश की तरक्की के लिये उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, अखिलेश यादव, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
OUTLOOK 10 October, 2016
Advertisement