Advertisement
10 May 2017

भारत में हर जगह से शहीद हुए, गुजरात का कोई हो तो बताओ: अखिलेश

google

हालांकि उन्होंने यह बयान किस संदर्भ में दिया ये तो स्‍पष्‍ट नहीं है, लेकिन उनके इस बयान को लेकर आपत्ति जताई जा रही है। अखिलेश यादव के इस बयान पर उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो संदेश वो देना चाहते हैं जनता उसे स्वीकार नहीं कर सकती। चुनाव हारने के बाद इस तरह के वह बयान दे रहे हैं।

मीडिया के अनुसार अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ शहीद, देशभक्ति और वन्दे मातरम के मुद्दे पर राजनीति कर रही है। सैनिकों के सिर काटे जा रहे हैं और सरकार क्या कर रही है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की सेना की कायराना हरकत जारी है। हाल ही में पाकिस्तान ने दो जवानों की हत्या कर दी थी। जम्मू-कश्मीर में एक सेना अधिकारी का अपहरण कर हत्या कर दी गई। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने सेना के एक लेफ्टिनेंट का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी है। इसके अलावा छत्‍तीसगढ़ में हाल ही में नक्‍सली हमले में 25 जवानों की मौत हो गई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अखिलेश यादव, सपा, भाजपा, शहीद, akhilesh yadav, sp, bsp, bjp
OUTLOOK 10 May, 2017
Advertisement