Advertisement
31 March 2018

मायावती को NDA में आने के ऑफर पर अखिलेश का तंज, बोले- अठावले एंटरटेनर हैं

File Photo

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया प्रमुख रामदास अठावले पर तंज कसा है। अखिलेश ने अठावले को एंटरटेनर बताया।

मीडिया से बीतचीत के दौरान यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को एनडीए में शामिल होने का ऑफर पर कहा कि अठावले एक एंटरटेनर हैं। सदन में उनसे ज्यादा कोई एंटरटेन नहीं करेगा।

गौरतलब है कि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को बसपा प्रमुख मायावती को भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने का न्योता देते हुए कहा कि अगर मायावती को दलितों की वाकई में चिंता है तो उन्हें राजग का हिस्सा बन जाना चाहिए।

Advertisement

अठावले ने मायावती को एनडीए का हिस्सा बनने के पीछे दलितों के कल्याण की दलील दी। उन्होंने कहा, 'वह चाहते हैं कि मायावती बीजेपी के साथ गठबंधन कर लें। अगर वह दलितों का हित चाहती हैं तो उन्हें एनडीए में आ जाना चाहिए। तब मैं, मायावती जी और रामविलास पासवान जी मिलकर केंद्र सरकार से दलितों के कल्याण के लिए ज्यादा धन ले सकेंगे।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Akhilesh yadav, says Athvale, is the Entertainer
OUTLOOK 31 March, 2018
Advertisement