Advertisement
16 January 2017

समाजवादी पार्टी में मचे झगड़े के बीच अमर चले लंदन

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के बीच मचे घमासान में अमर सिंह का नाम उछाला जा रहा है। अमर सिंह ने कहा कि लंदन में मेरा इलाज चल र‍हा है। यहां मचे झगड़ेे के कारण मुझ्‍ो बुलाया गया था। अब मैं इलाज कराके लौटूंगा। अमर ने यह भी कहा कि अब मैं मार्च से पहले नहीं आने वाला। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच मचे दंगल में अमर का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। अखिलेश गुट ने यहांं तक कहा भी कि अमर सिंह को पार्टी से निकाल दिया जाए। लेकिन मुलायम इसके लिए राजी नहीं हुए।

इध्‍ार दोनों ही खेमों के लिए सोमवार का दिन काफी अहम है। चुनाव आयोग पार्टी का सिंबल किसी गुट को देगा या फ्रीज करेगा इसको लेकर भी फैसला होना है। गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश में 17 जनवरी से पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसलिए सोमवार के दिन पार्टी को उम्‍मीदवारों का फैसला भी करना है।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमर सिंह, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी
OUTLOOK 16 January, 2017
Advertisement