समाजवादी पार्टी में मचे झगड़े के बीच अमर चले लंदन
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के बीच मचे घमासान में अमर सिंह का नाम उछाला जा रहा है। अमर सिंह ने कहा कि लंदन में मेरा इलाज चल रहा है। यहां मचे झगड़ेे के कारण मुझ्ो बुलाया गया था। अब मैं इलाज कराके लौटूंगा। अमर ने यह भी कहा कि अब मैं मार्च से पहले नहीं आने वाला। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच मचे दंगल में अमर का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। अखिलेश गुट ने यहांं तक कहा भी कि अमर सिंह को पार्टी से निकाल दिया जाए। लेकिन मुलायम इसके लिए राजी नहीं हुए।
इध्ार दोनों ही खेमों के लिए सोमवार का दिन काफी अहम है। चुनाव आयोग पार्टी का सिंबल किसी गुट को देगा या फ्रीज करेगा इसको लेकर भी फैसला होना है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 17 जनवरी से पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसलिए सोमवार के दिन पार्टी को उम्मीदवारों का फैसला भी करना है।