Advertisement
21 March 2017

सिद्धू के टीवी शो करने पर कानूनी राय लेंगे अमरिंदर

गूगल

सिंह ने एक टीवी न्यूज चैनल को बताया कि वह द कपिल शर्मा शो पर सिद्धू के सेलिब्रिटी-जज बने रहने को लेकर एडवोकेट जनरल से अपनी राय देने के लिए कहेंगे।

सिंह ने चैनल से कहा, मैं नहीं जानता कि इस मामले पर संविधान या कानून क्या कहता है। हम एडवोकेट जनरल से इस पर उनकी राय रखने के लिए कहेंगे कि क्या कोई व्यक्ति जो मंत्री है, वह वो काम कर सकता है जो वह करना चाहता है।

उन्होंने कहा, यह पूरी तरह से कानूनी राय पर निर्भर करेगा और फिर मैं इस बारे में नवजोत सिंह सिद्धू को सूचित करंगा। सच कहूं तो मैं नहीं जानता कि क्या यह हितों के टकराव का मामला है। जब मुझे उनकी (एडवोकेट जनरल और कानूनी विशेषज्ञों) राय मिलेगी, तो मैं उनसे बात करुंगा।

Advertisement

उप मुख्यमंत्री के पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे माने जा रहे सिद्धू को एक मामूली विभाग दिया गया है। उन्हें पर्यटन और संस्कृति मंत्री बनाया गया है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Punjab, Chief Minister, Capt Amarinder Singh, legal opinion, minister, Navjot Sidhu, celebrity-judge, TV comedy show
OUTLOOK 21 March, 2017
Advertisement