Advertisement
16 August 2018

राहुल ने 'साझी विरासत बचाओ सम्मेलन' में ली चुटकी, कहा- अमित शाह ने माइक ऑफ कर दिया

Ani

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक भाषण के दौरान माइक बंद होने पर चुटकी लेते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। राहुल राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विपक्षी दलों की 'साझी विरासत बचाओ' सम्मेलन में बोल रहे थे, तभी उनका माइक बंद हो गया। सम्मेलन में कई राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे।

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने माइक बंद होने पर चुटकी लेते हुए कहा, 'अमित शाह जी ने माइक बंद कर दिया था।' उनकी इस टिप्पणी पर लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी।

शरद यादव द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद सहित कई अहम नेताओं ने हिस्सा लिया।

Advertisement

'सांझी विरासत बचाओ' सम्मेलन के लिए 17 विपक्षी दलों को निमंत्रण दिया था। ये 'सांझी विरासत बचाओ सम्मेलन' का छठा संस्करण है, जो गुरुवार को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। इस सम्मेलन के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू, जनता दल (सेक्युलर) (जेडी-एस) के सर्वोच्च नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, द्रविड़ मुनेत्र कझागम (डीएमके) के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन को आमंत्रण भेजे गए थे।

इस बीच गौर करने वाली बात ये है कि इस सम्मेलन का आमंत्रण आम आदमी पार्टी को नहीं भेजा गया था यानी सीएम केजरीवाल इस सम्मेलन का हिस्सा नहीं बन पाएं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, 'साझी विरासत बचाओ सम्मेलन' में विपक्षी दल मोदी सरकारर के विभिन्न मुद्दो पर कटाक्ष कर सकती है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Opposition leaders, attend, 'Sanjhi Virasat Bachao Sammelan', Aam Aadmi Party, not invited
OUTLOOK 16 August, 2018
Advertisement