शपथग्रहण से पहले जेटली से मिले मोदी, खराब सेहत का हवाला देकर लिखा था पत्र
कैबिनेट को लेकर जारी भागदौड़ के बीच नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली से मुलाकात की। अरुण जेटली ने मोदी को खत लिखकर कहा था कि सेहत से जुड़े कारणों की वजह से वह सरकार में कोई पद नहीं चाहते हैं। हालांकि अनौपचारिक तौर पर वह सरकार की मदद के लिए तैयार रहेंगे।
बीमारी से जूझ रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी। ट्विटर पर चिट्ठी को शेयर करते हुए जेटली ने लिखा, 'पिछले 18 महीने से मैं बीमार हूं। मेरी तबीयत खराब है इसलिए मुझे किसी तरह की जिम्मेदारी न दें।' बता दें कि कल यानी 30 मई को मोदी और उनका मंत्रिमंडल शपथ लेगा।
जेटली ने लिखा, 'आपकी (पीएम मोदी) अगुवाई में 5 साल काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। इससे पहले भी एनडीए सरकार में मुझे जिम्मेदारियां दी गईं। सरकार के अलावा संगठन और विपक्ष के नेता के रूप में मुझे अहम जिम्मेदारियों से नवाजा गया। अब मुझे कुछ नहीं चाहिए।'
‘बीजेपी ने आपके नेतृत्व में शानदार जीत दर्ज की’
खराब सेहत का हवाला देते हुए जेटली ने लिखा, 'पिछले 18 महीनों से मैं गंभीर बीमारी से पीड़ित हूं। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद जब आप केदारनाथ जा रहे थे, तब मैंने आपको औपचारिक तौर पर कहा था कि स्वास्थ्य कारणों से मैं भविष्य में कोई भी जिम्मेदारी उठाने में असमर्थ रहूंगा। मुझे अपने इलाज और स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। बीजेपी और एनडीए ने आपके नेतृत्व में शानदार जीत दर्ज की है। कल नई सरकार का शपथ ग्रहण होने वाला है।'
‘सरकार या पार्टी में सहयोग कर सकता हूं’
जेटली ने लिखा, 'मैं आपसे औपचारिक रूप से अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे अपने इलाज और स्वास्थ्य के लिए उचित समय चाहिए इसलिए मैं नई सरकार में किसी भी जिम्मेदारी का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं। इसके बाद निश्चित तौर पर मेरे पास काफी समय होगा, जिसमें मैं अनौपचारिक रूप से सरकार या पार्टी में कोई भी सहयोग कर सकता हूं।'
I have today written a letter to the Hon’ble Prime Minister, a copy of which I am releasing: pic.twitter.com/8GyVNDcpU7
— Arun Jaitley (@arunjaitley) May 29, 2019
सॉफ्ट टिशू कैंसर से पीड़ित हैं जेटली
पिछले साल मई में अरुण जेटली का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। इसके बाद जेटली के बायें पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया है, जिसकी सर्जरी के लिए वह इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे। फिलहाल वह कीमो के दौर से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं। इसके कारण जेटली बेहद कमजोर हो गए हैं। पिछले हफ्ते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज हुआ था।