Advertisement
04 May 2019

सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले राहुल गांधी, पीएम मोदी ने वीडियो गेम से तुलना करके किया सेना का अपमान

Twitter

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की तुलना वीडियो गेम से करके सेना का अपमान किया है।

शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, ‘सेना मोदी जी की पर्सनल प्रापर्टी नहीं है। मोदी सोचते हैं भारतीय वायु सेना, नौसेना और सेना उनकी प्रॉपर्टी है। सेना किसी व्यक्ति नहीं, देश की होती है।‘ उन्होंने सेना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘ये सर्जिकल स्ट्राइक मोदी जी ने नहीं किए थे, इन्हें हमारी सेनाओं ने अंजाम दिया था और अगर मोदी जी कहते हैं कि यूपीए के समय की सर्जिकल स्ट्राइक असली सर्जिकल स्ट्राइक नहीं थे और इसकी तुलना वीडियो गेम से कर वह देश की सेना को बदनाम कर रहे हैं। मोदी जी को सेना का सम्मान करना चाहिए।‘

'मसूद को किसने पाकिस्तान भेजा था'

Advertisement

भाजपा के आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि मसूद अजहर एक आतंकवादी है और उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन वो पाकिस्तान कैसे पहुंचा? क्या कांग्रेस ने उसे पाकिस्तान भेजा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आतंकवाद के सामने झुककर एक आतंकवादी को पाकिस्तान भेजा। कांग्रेस ने कभी ऐसा नहीं किया है और न ही ऐसा करेगी।  

'चुनाव हार रहे हैं मोदी'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि चुनाव आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है और ये स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं। यह हमारा आंतरिक आकलन है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में किसान, रोजगार और पीएम का भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा हैं और भाजपा यह चुनाव हार रही है। राहुल गांधी ने कहा, 'देश के सामने सबड़े बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। अब देश पूछ रहा है कि दो करोड़ रोजगार का वादा किया गया था, लेकिन आज देश में 45 साल से ज्यादा बेरोजगारी है।'

उन्होंने कहा, 'मोदी रोजगार के सवाल पर चुप रहते हैं। उनके पास कहने को कुछ नहीं है। वह यह चुनाव हार रहे हैं और इसे उनके चेहरे पर देख सकते हैं। उनका पूरा ध्यान मुद्दों से भटकाने पर रहता है। जैसे ही पीएम मोदी को लगता है कि वो चुनाव जीत नहीं रहे हैं, कुछ न कुछ करने लगते हैं, जैसे गुजरात में सी-प्लेन निकालकर लाए थे।'

'22 लाख रोजगार देने का वादा हमारा'

राहुल गांधी ने कहा 'मिडिल क्लास का कोई भी युवा अगर बिजनेस करना चाहता है तो उसे तीन साल तक किसी से मंजूरी  लेने की जरूरत नहीं है। 22 लाख सरकारी नौकरियां एक साल में देने का वादा हमारा है। हम दो करोड़ की बात नहीं करेंगे, लेकिन 22 लाख देकर दिखाएंगे। 10 लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार दे देंगे।'

'चौकीदार चोर है, यह सच्चाई है'

राफेल पर सुप्रीम कोर्ट से माफी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है क्योंकि वहां प्रोसेस चल रहा है और मैंने उस प्रोसेस के बारे में कमेंट कर दिया और वो मेरी जगह नहीं है। मुझसे वो गलती हुई तो मैंने माफी मांग ली, लेकिन चौकीदार चोर है, यह सच्चाई है। इसलिए मैं नरेंद्र मोदी से और भाजपा से माफी नहीं मांग रहा हूं। देश से अब केवल एक ही आवाज आती है, चौकीदार चोर है।'

'चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल'

चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब विपक्षी दलों की बात आती है तो चुनाव आयोग पूरी तरह पक्षपाती दिखाई पड़ता है। उन्होंने कहा कि भाजपा, मोदी और आरएसएस के काम करने का तरीका संस्थानों पर दबाव बनाना है। हर जगह वह दिख रहा है। चुनाव आयोग भी इससे अछूता नहीं है। आयोग को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

'15-20 दिन में जाने वाले हैं मोदी'

राहुल गांधी ने कहा कि राफेल सौदे में मोदी जी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी को दे दिया। 'चौकीदार चोर है' नारा है और यही सच्चाई है। कांग्रेस के पास भाजपा के और कई घोटालों के सबूत मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी कम से कम 10-15 साल तक रहेंगे। कांग्रेस ने उन्हें ध्वस्त कर दिया है। 15-20 दिनों में मोदीजी जाने वाले हैं। अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा, यह देश की जनता तय करेगी।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: As, per, our, internal, assessment, BJP, losing, LS, polls, Rahul Gandhi
OUTLOOK 04 May, 2019
Advertisement