अटल बिहारी का 93वां जन्मदिन, बधाई देने पहुंचे मोदी-शाह-राजनाथ
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज 93 वां जन्मदिन है। इस अवसर पर देशभर से उन्हें जन्मदिन की बधाईयां मिल रही हैं। सोशल मीडिया से लेकर उनके घर तक देश के दिग्गज नेता शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सहित कई बड़े भाजपा के दिग्गज वाजपेयी के घर उनसे मिलने पहुंचे।
Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Rajnath Singh, BJP President Amit Shah visited #AtalBihariVajpayee's residence at Krishna Menon Marg in Delhi earlier today, on his 93rd birthday pic.twitter.com/A4hqXzsMgg
— ANI (@ANI) December 25, 2017
साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री को ट्विट के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
Birthday wishes to our much-loved and respected former Prime Minister, Shri Atal Bihari Vajpayee #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 25, 2017
Convey my heartfelt greetings to Bharat Ratna, Shri Atal Bihari Vajpayee ji, on his birthday, today. pic.twitter.com/Q15PrUYuvu
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) December 25, 2017
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे हैं, लंबे समय से वह अपने घर से बाहर भी नहीं निकले हैं।
वाजपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए। वह प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं। वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। वे न केवल एक बेहतरीन राजनेता के तौर पर बल्कि एक अच्छे कवि के रूप में भी जाने जाते हैं।