Advertisement
14 December 2017

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले, दलितों को न्याय चाहिए तो हिंदू छोड़ बौद्ध धर्म अपनाएं

File Photo

केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने सभी दलितों को अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों से बचने के लिए हिंदू छोड़ बौद्ध धर्म अपनाने की बता कही। उन्होंने कहा कि वह दलितों को बौद्ध मत अपनाने के लिए तभी कहेंगे, जब उन्हें यह लगेगा कि दलितों को अब हिंदू धर्म में न्याय नहीं मिल सकता। आठवले ने कहा कि ऐसा होने पर वह दलित समुदाय के सभी लोगों से हिंदू धर्म छोड़ने को कहेंगे।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री अठावले ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, बाबा साहब को जब यह यकीन हो गया था कि दलितों को हिंदू धर्म में न्याय नहीं मिल सकता, तभी उन्होंने बौद्ध मत में दीक्षित होने का फैसला लिया था। उनके साथ लाखों दलितों ने भी बौद्ध धर्म अपना लिया था।

पीटीआई के मुताबिक, अठावले ने बुधवार को कहा कि आंबेडकर ने हिंदुत्ववादियों को यह मौका दिया था कि वह अपने तौर-तरीकों में बदलाव करें और दलितों को उनका हक दें। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और वह बौद्ध हो गए। यही नहीं बीएसपी चीफ मायावती की ओर से कई बार हिंदू धर्म छोड़ने की धमकी को लेकर अठावले ने कहा,‘मायावती को बार-बार धमकी देने की बजाय एक बार हमेशा के लिए बौद्ध धर्म अपना लेना चाहिए।’

Advertisement

उल्लेखनीय है कि मायावती ने 10 दिसंबर को नागपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि देश में दलितों, आदिवासियों, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को जातिवादी, धार्मिक और सांप्रदायिक भेदभाव झेलना पड़ रहा है। बीजेपी और आरएसएस पर अटैक करते हुए मायावती ने कहा था कि वह चेतावनी देती हैं कि समाज के पिछड़े वर्गों के प्रति हिंदूवादी संगठनों का बर्ताव नहीं सुधरा तो वह हिंदू धर्म त्याग कर बौद्ध हो जाएंगी और उनके करोड़ों समर्थक भी हिंदू धर्म का त्याग कर देंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Athawale, Dalits, renounce, Hinduism, embrace, Buddhism
OUTLOOK 14 December, 2017
Advertisement