Advertisement
07 May 2023

आतिशी के ट्वीट ने बढ़ाई हलचल, शराब घोटाले को लेकर करेंगी बड़ा खुलासा

दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर पिछले काफी समय से आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच घमासान जारी है। इस मामले में ईडी और सीबीआई जांच कर रही हैं। जांच एजेंसियों ने इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप नेता सहित कई हाई-प्रोफाइल लोगों को गिरफ्तार किया है। अब इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने रविवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट शराब घोटाला मामले में बड़ा खुलासा करने का ऐलान कर सियासी हलचल बढ़ा दी है।

अब आप नेता और कैबिनेट मंत्री आतिशी ने शराब घोटाले को लेकर आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कई राज से पर्दा उठाने का दावा किया है। इस जानकारी को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पर साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आज साढ़े 12 बजे, मैं शराब घोटाले पर बहुत बड़ा खुलासा करने वाली हूं।

वहीं, आतिशी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, तथाकथित शराब घोटाला क्या है? इसका असली सच क्या है? ज़रूर देखें….।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: AAP, Atishi, liquor scam, press conference at 12 noon
OUTLOOK 07 May, 2023
Advertisement