Advertisement
03 July 2017

जीएसटी लांच कार्यक्रम में मुझे बुलाया ही नहीं गया: नीतीश

नीतीश ने सोमवार को पटना में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि वे शुरू से ही जीएसटी के समर्थन में हैं, लेकिन इसके लांच कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके पास कोई बुलावा नहीं आया है।

नीतीश ने कहा कि जब किसी पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या वे 30 जून को जीएसटी के लांच इवेंट में जाएंगे तो उन्होंने कहा कि उनके पास तो निमंत्रण ही नहीं है, लेकिन अगर किसी के पास है तो भिजवा दें।

नीतीश कुमार ने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर साफ कर दिया कि वे विपक्ष का चेहरा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार के खिलाफ खाली विरोध करने के बजाय एक वैकल्पिक नरेटिव देना चाहिए।

Advertisement

बिहार भाजपा नेता सुशील मोदी के आरोपों की बाबत उन्होंने कहा कि वे आदतन रोज स्टेटमेंट देते हैं, न वे उन्हें पढ़ते हैं और न ही उनकी इनमें कोई रुचि है।

बिहार के महागठबंधन में दरार की बावत पूछे गए सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि हमारे बीच कोई दिक्कत नहीं है, ये सब आपकी यानी मीडिया की व्याख्या है। उन्होंने कहा कि एक ही चीज को बार-बार घसीटने का कोई औचित्य नहीं है।

मीडिया की आेर पूछा गया थ्‍ाा  कि क्या महागठबंधन दलों में छायायुद्ध चल रहा है तो नीतीश ने कहा  कि कोई शैडो बॉक्सिंग नहीं हो रही है, लेकिन शैडो रिपोर्टिंग जरूर हो रही है। 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: cm nitish kumar, bihar politics, gst launch event
OUTLOOK 03 July, 2017
Advertisement