Advertisement
02 July 2019

छत्तीसगढ़: रायपुर नगर निगम के विरोध में भाजपा पार्षद ने सदन में फैलाया कीचड़, देखें वीडियो

ANI

छत्तीसगढ़ के रायपुर में नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। नगर निगम की बैठक में नाराज बीजेपी पार्षद मनोज प्रजापति ने सभापति के सामने कीचड़ लाकर फैला दिया और जमकर बवाल काटा। बताया जा रहा है कि शहर में सफाई नहीं होने की वजह से बीजेपी पार्षद नाराज चल रहे थे।

सभा की गई स्थगित

मंगलवार की सुबह निगम की सामान्य बैठक शुरू होते ही बीजेपी पार्षदों ने गंदगी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच बीजेपी पार्षद मनोज प्रजापति पॉलीथीन से भरा हुआ कीचड़ लेकर पहुंचे और सभापति के सामने जाकर लाल कारपेट पर कचरा फैला दिया। वहां मौजूद पार्षद इसे देखकर चौक गए। हालांकि बाद में कांग्रेस पार्षदों ने फैले कीचड़ को उठाया। सभा में भारी हंगामे को देखकर सभा स्थगित कर दी गई।

Advertisement

मल्टीलेवल पार्किंग का विरोध

इसके बाद सभा जब दोबारा शुरू हुई तो भैंसथान के मुद्दे को लेकर हंगामा होने लगा। प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग का बीजेपी पार्षद विरोध कर रहे हैं। हंगामे को देखते हुए सत्ता पक्ष सदन से वॉकआउट कर गए।

देखें वीडियो-


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP Corporator, Manoj Prajapati, Municipal Corporation
OUTLOOK 02 July, 2019
Advertisement